तहसीलदार के समझाने पर माने ग्रामीण, बिजली विभाग को मिली राहत
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
जाली लगाने और ट्रिपिंग मशीन दुरुस्त कराने की मांग पर अड़े ग्रामीण और बिजली विभाग के बीच आखिरकार प्रशासन की दखल के बाद सुलह हो गई। मौके पर तहसीलदार आशीष कुमार सिंह के समझाने के बाद उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य शुरू हो पाया।बता दें कि सप्ताह भर के अन्तराल पर बूढ़ूपुर गांव में दो बार हाईटेंशन तार टूटकर गिर जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे और टूटे तार को जोड़ने नहीं दे रहे थे।

इसके चलते बड़ागांव फीडर के उपभोक्ताओं की बत्ती छत्तीस घंटे गुल रही। एक सप्ताह पूर्व तार गिरने से गांव निवासी रामलवट विंद की भैंस मर गई थी। इसके अलावा पिछले सोमवार की सुबह शार्ट सर्किट से तीन चार जगह तार टूटकर गिर गया। कोई अप्रिय घटना नहीं घटने के बावजूद हफ्तेभर में ही दूसरी बार हुई दिक्कत से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया।

नाराज ग्रामीणों की मांग थी कि आबादी क्षेत्र में तारों के नीचे जाली लगायी जाए और खराब हुई ट्रिपिंग मशीन को दुरूस्त किया जाय। ग्रामीण उक्त मांग के पूरा होने तक काम नहीं होने देने की अपनी जिद पर अड़े थे। लगभग छत्तीस घंटे बाद तहसीलदार के समझाने बुझाने के पर मामला पटरी पर आया। खबर लिखे जाने तक विद्युत विभाग मरम्मत कार्य में जुटा हुआ था। तहसीलदार ने बताया कि कल से जाली लगाने कार्य

शुरू हो जाएगा और मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। खबर लिखे जाने तक वे उपकेंद्र पर ही जमे रहे।इस दौरान एक्सईएन संतोष कुमार मिश्र, उप खंड अधिकारी धर्मेन्द्र गुप्ता, अवर अभियंता भानु सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।