तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन की मौत, महिला गंभीर
गाजीपुर।
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के चौकियां बेलवा कट पर तेज रफ्तार एक्सयूवी कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलवा-चौकियां कट के पास एक बाइक पर दो महिला, एक बच्ची के साथ युवक गाजीपुर की तरफ जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। जिसमें संजीत पाल (26) पुत्र परमानंद पाल, अस्मिता पाल (2) निवासी करछहीं बरुआ जनपद बलिया और चंद्रबियोति पत्नी हनुमान पाल नसीरपुर कोतवाली गाजीपुर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

वहीं कुंती (36) गंभीर रुप से घायल हो गयीं, जिन्हे उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।