दुकान में फटा सिलेंडर, शटर ढहा
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
मुबारकपुर बाजार में रविवार को दुकान में रखा सिलेंडर घमाके के साथ फट गया। तेज ध्वनि और सिलेंडर के टुकड़ों से शटर ढह गया। दीवारों में भी दरारें पड़ गई। संयोग अच्छा था कि उस समय कमरे में कोई नहीं था।गठाना गांव निवासी राजेश गुप्ता उक्त बाजार में रोड के बगल दुकान बनाए हैं।

जिसे अपने पड़ोसी गांव नवाबगंज के निवासी गुड्डू गुप्ता को भाड़े पर दिए हैं। गुड्डू इसी दुकान के सामने ठेले पर नाश्ता बनाकर बेचते हैं। रात को ठेला, सिलेंडर आदि सामान अंदर रख कर घर चले जाते हैं। शनिवार की शाम वे सामान रख शटर बंद कर घर चले गए। भोर में तेज धमाके की आवाज सुन लोग भागते हुए वहां पहुंचे। सिलेंडर फटने से सामने लगा शटर दीवार से अलग होकर गिर गया। दीवारें भी फट गईं।








