40.1 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

नोयडा पुलिस ने किया मेट्रो से मोबाइल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मेट्रो से मोबाइल चुराने वाले गिरोह का नोयडा पुलिस ने किया पर्दाफाश

# छह शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 19 मोबाइल फोन बरामद 

नोएडा/लखनऊ। 
आर एस वर्मा
तहलका 24×7 
            नोयडा के थाना फेस 1 पुलिस ने शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बस और मेट्रो में लोगों की जेब से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 19 मोबाइल फोन बरामद किया है।
नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकरी देते हुए बताया कि मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के 6 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक दुकानदार है, जो चोरी के मोबाइल को खरीदकर अलग-अलग पार्ट में बेचता था। ये लोग मेट्रो और बस में लोगों को धक्का देकर उनकी जेब से मोबाइल निकाल लेते थे। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि एक फोन को कनेक्ट कर लिया गया है। जिसका यह फोन है, उसे जल्द ही वापस कर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर ट्रेस किया जा रहा है। जिन लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई होगी, उनका पता कर उन्हें फोन लौटाया जाएगा।

# बदमाश भीड़-भाड़ में ऐसे अंजाम देते थे वारदात 

लोग भीड़-भाड़ में घुसने के बाद यह ऐसे व्यक्ति को टारगेट करते थे, जिसकी जेब से आसानी से मोबाइल निकाला जा सके. इनमें से एक चोर उस व्यक्ति को धक्का देकर उसके जेब से मोबाइल निकाल लेता था। उसके बाद दूसरे चोर को दे देता था और वह मोबाइल लेकर मौके से फरार हो जाता था।

# मौके पर पकड़े जाने पर भी इस तरह बच निकलते थे  

अगर पहला चोर पकड़ा भी जाता था, तो तलाशी के दौरान उसके जेब से मोबाइल बरामद नहीं होता था। इसकी वजह से वह बच जाया करता था। इस तरह की घटनाएं लगातार नोएडा बढ़ गई थीं। इस गैंग को धर दबोचने के बाद पुलिस ने फिलहाल उनके कब्जे से 19 मोबाइल बरामद कर लिए हैं।
मोबाइल चोरी की वारदात बढ़ने के बाद पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लिया। इसके साथ ही मुखबिरों को भी एक्टिव किया। उनसे मिली सूचना के आधार पर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया। बाद में पता चला कि चोरी के मोबाइल एक दुकानदार खरीदता है। वह मोबाइल के पार्ट अलग-अलग करके बेच देता है। पुलिस ने उस दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37430657
Total Visitors
675
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

तेज किया चुनाव प्रचार, अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह

तेज किया चुनाव प्रचार, अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This