30.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

पति पर जहर देकर हत्या का आरोप, मरने से पहले पत्नी ने वीडियो में बताई आपबीती

पति पर जहर देकर हत्या का आरोप, मरने से पहले पत्नी ने वीडियो में बताई आपबीती

जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
             कोतवाली क्षेत्र के सरावां गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक महिला ने मरने से पहले अपने पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया।महिला ने अपने आखिरी पलों में वीडियो बनाकर अपने मायके वालों को भेजा, जिसमें उसने पति की साजिश का खुलासा किया।जानकारी के अनुसार कमला शंकर गौतम की पत्नी रीना गौतम (33) की जहरीला पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे की बताई जा रही है।
जब परिजन मौके पर पहुंचे तो रीना मृत अवस्था में पड़ी थी। लेकिन इसके पहले उसने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर अपनी बहन के लड़के अमन को भेजा, जो मेहंदी मनसिल का निवासी है। वीडियो में रीना ने बताया कि उसके पति कमला शंकर का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। महिला ने कहा कि उसके पति ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर एक लोटे में जहर मिलाया और जबरन उसे पिला दिया।
वीडियो में महिला ने बताया कि जहर पीने के बाद उसकी तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी और उसे बचने की कोई उम्मीद नहीं है। इसलिए उसने अपने आखिरी वक्त में वीडियो बनाकर सच्चाई को सबके सामने लाने की कोशिश की। रीना का वीडियो मिलने के बाद जब उसकी बहन का लड़का अमन मौके पर पहुंचा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रीना की मौत हो गई थी और उसका शव कमरे में पड़ा था। इसके बाद अमन ने घटना की जानकारी अपने पिता और अन्य परिजनों को दी। खबर मिलते ही रीना के मायके वाले भी पहुंच गए।      घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही महिला भेजे गए वीडियो को भी जांच के लिए सुरक्षित रखा है। मृतका ने अपनी मौत से पहले पति की साजिश का पर्दाफाश कर जो वीडियो भेजा, वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला ने समझदारी से काम लेते हुए अपने आखिरी वक्त में सच उजागर कर दिया, जिससे आरोपी को सजा दिलाने में मदद मिलेगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पति और अन्य संदिग्धों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This