34.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025

पत्रकारिता में शोध के नए आयाम सीखेंगे अभिषेक

पत्रकारिता में शोध के नए आयाम सीखेंगे अभिषेक

# मास्को के पेडागाजिकल स्टेट विश्वविद्यालय में होगा शोध कार्य

शाहगंज,जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
             न्यू फ्रेंड्स अवध कॉलोनी निवासी शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारी जहांगीर पट्टी के शिक्षक व पत्रकार राजेश चौबे के इकलौते बेटे अभिषेक चतुर्वेदी रुस के मास्को स्थित पेडागाजिकल स्टेट विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विषय पर शोध के विभिन्न आयामों की बारीकियां सीखेंगे। जानकारी मिलते ही परिजनों और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया।
मूलतः केराकत तहसील के तरियारी गांव के शैक्षिक परिवार से संबंध रखने वाले अभिषेक वर्तमान में पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में शोध कार्य कर रहे थे। यहां वे डॉ. नदीम अख्तर पर्यवेक्षक और डॉ. सुमित पांडेय सह-पर्यवेक्षक के निर्देशन में चार सत्र तक शोध पूरा कर चुके हैं। शेष शोध कार्य के लिए उनका चयन मास्को विश्वविद्यालय में हुआ है, जहां वे एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सर्गी डानिलिन के निर्देशन में आगे का कार्य करेंगे।
अभिषेक ने इंटर तक की शिक्षा नगर के सेंट थॉमस इंटर कॉलेज से पूरी की। इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में परास्नातक किया, फिर शोध कार्य के लिए पंजाब चले गए। अपने इस सफर का श्रेय वह अभिभावक की भूमिका निभाने वाले पशु चिकित्सक डॉ. आलोक सिंह पालीवाल और केएनआई सुल्तानपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विशाल सिंह को देते हैं।अभिशेक की इस उपलब्धि पर शिक्षक रहे दादा रामानंद चौबे, चाचा उमेश चंद्र चौबे, माता कंचन, बहन दीप्तिका सहित नगर के पत्रकारों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7            ...

More Articles Like This