पशुपालकों के बीच पहुंचे पशुपालन विभाग के जिम्मेदार, संचारी रोग के रोकथाम पर किया जागरूक
फूलपुर, आजमगढ़।
तहलका 24×7
पशुपालन विभाग संचारी रोग और उसके रोकथाम को लेकर क्षेत्र के आदममऊ गांव में पहुंचा। जहां सुकर पालकों के बीच पहुंच कर रोग व उसके रोकथाम के उपायों को साझा कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लोगों में कृमि नाशक दवाओं का भी वितरण किया गया।संचारी रोग अभियान के तहत राजकीय पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर कुतुब अली पर तैनात पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल आदममऊ गांव पहुंचे।

जहां सूकर पालकों को संचारी रोग व उसके रोकथाम के उपायों को साझा कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान बाड़े और आस-पास के क्षेत्रों में जल जमाव की रोकथाम, साफ-सफाई व चूने के छिड़काव पर बल देने के साथ ही कृमि नाशक दवा का वितरण किया। इस दौरान मनीष यादव, गुलाब सोनकर, सुबास गौतम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।








