पारिवारिक कलह से क्षुब्ध महिला ने तीन मासूम बच्चों संग खाया जहर
# एक बेटे की मौत, दो गम्भीर, मां की हालत चिंताजनक
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में सोमवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर दे दिया। महिला ने खुद भी जहर खा लिया। पारिवारिक तनाव के चलते हुई इस घटना में 6 वर्षीय शिवम की मौत हो गई। मां सविता और दो अन्य बच्चों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा, जिसमें माँ की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जौनपुर रेफर कर दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी व कोतवाली के चौकीदार रामचंद्र की बहू सविता (32) पत्नी दीपचंद ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर सोमवार दोपहर अपने तीन बच्चों सत्या (8), शिवम् (6) और छह महीने के दुधमुहे शिवाय को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया। चारों की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान शिवम की मौत हो गई। मां समेत दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुटी है।सविता का पति मोनू बेंगलुरु में नौकरी करता है। घटना के समय घर पर सास मौजूद थीं। सास का कहना है कि परिवार में कोई विवाद नहीं था। हालांकि, ग्रामीणों के अनुसार पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसी कारण सविता ने यह कदम उठाया। घटना की खबर लगते ही मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। बहन और उसके बच्चों की हालत देख लोग भड़क उठे।

एक बार अस्पताल के बाहर दोनों पक्षों के बीच विवाद की नौबत आ गई। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों और ग्रामीणों ने बीच बचाव कर शान्त कराया।
महिला का भाई जलालपुर के मंगुरा निवासी विनय पुत्र छट्ठूलाल ने बताया कि काफी समय से सास ससुर द्वारा प्रताड़ित किया जाता था, प्रदेश रह रहा पति भी फोन पर प्रताड़ित करता था। दो दिन पूर्व बहन ने फोन पर मामले की जानकारी दी थी और काफी परेशान लगी।








