पिता पुत्र की मौत मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस
# मृतक पुत्र सफाई कर्मचारी के पद पर था तैनात
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
बिशुनपुर लोनियापट्टी मार्ग स्थित सुइथाखुर्द नहर पुलिया के पास गत बुधवार को कार की चपेट में आकर बाइक सवार पिता पुत्र की दर्दनाक मौत के मामले में मृतक पुत्र की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दिया है। दी गई तहरीर में दुर्घटना करने वाली कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया गया है।

जिसके आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही है।दुर्घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया था।सरपतहा थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी 39 वर्षीय सुनील गौतम खुटहन विकास खंड के छताईंकला गांव में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात था। बुधवार को वह ड्यूटी से खाली होकर घर पहुंचा, यहां से बीमार पिता हरिलाल (64) को इलाज के लिए बाइक से शाहगंज ले जा रहा था।

बिशुनपुर चौराहे से लगभग दो किमी आगे नहर पुलिया के पास पहुंचा था कि सामने तेज गति से आ रही एक कार की चपेट में आ गया। हेलमेट न पहने होने के चलते दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। जिससे पिता पुत्र दोनों की मौत हो गई थी। मृतक सुनील गौतम की पत्नी पूजा देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।








