पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरतने पर एसडीएम ने दो सुपरवाइजरों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, वेतन रोका
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने दो सुपरवाइजर/लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की।एसडीएम/सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि आयोग के निर्देश पर इस समय विधानसभा क्षेत्र 384 में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य चल रहे हैं।

लेकिन सुपरवाइजर अजीत प्रताप जिनको भाग संख्या 360 से 370 तक तथा सुपरवाइजर अशोक कुमार को भाग संख्या 245 से 255 तक की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके सम्बन्ध में समीक्षा की गई, जिसमें दोनों लेखपाल अनुपस्थिति रहे। इनके द्वारा गणना प्रपत्र के बाबत कोई जानकारी न देने व बीएलओ से संपर्क स्थापित नहीं करने का मामला सामने आने पर एक दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।

एसडीएम ने बताया कि कुछ सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने की जानकारी हुई है। यदि उनमें सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।








