17.1 C
Delhi
Saturday, November 22, 2025

पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरतने पर एसडीएम ने दो सुपरवाइजरों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, वेतन रोका

पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरतने पर एसडीएम ने दो सुपरवाइजरों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, वेतन रोका

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
               निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने दो सुपरवाइजर/लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की।एसडीएम/सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि आयोग के निर्देश पर इस समय विधानसभा क्षेत्र 384 में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य चल रहे हैं।
लेकिन सुपरवाइजर अजीत प्रताप जिनको भाग संख्या 360 से 370 तक तथा सुपरवाइजर अशोक कुमार को भाग संख्या 245 से 255 तक की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके सम्बन्ध में समीक्षा की गई, जिसमें दोनों लेखपाल अनुपस्थिति रहे। इनके द्वारा गणना प्रपत्र के बाबत कोई जानकारी न देने व बीएलओ से संपर्क स्थापित नहीं करने का मामला सामने आने पर एक दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
एसडीएम ने बताया कि कुछ सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने की जानकारी हुई है। यदि उनमें सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This