फरीदुल हक कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
# तहसीलदार ने किया लोगों को जागरुक, दिलाई शपथ
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में रविवार को आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं और उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार आशीष सिंह ने लोगों को मतदान की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार श्री सिंह ने कहा कि लोगों की भागीदारी ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान है। कहा इस बार मतदाता जागरूकता की थीम “माई इंडिया-माई वोट, मैं भारत हूं” संसार के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में देशवासियों के समर्थन और समर्पण को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि नीति निर्माण में हम सभी की भागीदारी हमारे लोकतंत्र को खूबसूरत और मजबूत बनाता है, जबकि अन्य पड़ोसी देशों के लोकतंत्र में देखने व सुनने को नहीं मिलता। श्री सिंह ने एसआईआर पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु के हैं या जो कुछ महीनों में 18 वर्ष के होंगे उन्हें मतदान का अधिकार मिलेगा। ऐसे लोगों को फार्म-6 भरने के साथ घोषणा पत्र जमा करना होगा।

जिसमें पिछले एसआईआर 2003 में उनके माता पिता, दादा दादी, नाना नानी में जो भी मतदाता रहे उनका विवरण देना होगा। कहा विदेश में रह रहे लोगों के लिए फार्म-6ए है। जिसे भरकर वह मतदाता बन सकते हैं। सभी प्रक्रिया आनलाइन ऐप पर उपलब्ध है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम ने आगंतुकों का स्वागत किया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। संचालन रियाज़ अहमद ने किया।

अंत में सर सैय्यद अहमद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य डा. इमरान अहमद, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश चौरसिया, डॉ. अनामिका पांडेय, डॉ. शिव प्रसाद यादव, शाहबाज आलम, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. पूजा उपाध्याय, कहकशां खान, डॉ. गीता देवी, नाजिया शाहिद, लेखपाल संतोष बिंद समेत भारी संख्या में छात्र छात्राएं वो अभिभावक रहे।








