बच्चा न होने पर पत्नी का गला रेतकर कर दी हत्या
# लाश के पास खून से लिखा “मेरा पति निर्दोष”
प्रयागराज।
तहलका 24×7
बच्चा न होने पर पति ने चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद इसे आत्महत्या का रुप देने के लिए लाश के पास खून से मेरा पति निर्दोष लिख दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।मामला बारा थाना क्षेत्र के लोहगार बाजार का है। यहां किराए के मकान में रहने वाले रोहित द्विवेदी की शादी 5 साल पहले सुषमा द्विवेदी से हुई थी।

बच्चा न होने पर घर में कलह होती थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराली सुषमा को प्रताड़ित करते थे। रोहित एनटीपीसी कार्यालय में गार्ड है। एसीपी कुंजलता ने बताया कि शुक्रवार को रोहित और सुषमा में झगड़ा हुआ, इसके बाद रोहित ने चाकू से पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी के खून से लाश के पास मेरा पति निर्दोष लिखकर पीछे के दरवाजे से ऑफिस पहुंच गया।

पुलिस के अनुसार रोहित हत्या को आत्महत्या का रुप देना चाहता था। इसी प्लानिंग के तहत उसने ऑफिस पहुंचकर मकान मालिक को फोन किया। कहा कि पत्नी से बात करा दीजिए, उससे बात नहीं हो पा रही है। मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, आवाज दी, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद मकान मालिक ने रोहित को इसकी सुचना दी। इसके बाद रोहित घर पहुंचा, दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचा तो रोने का नाटक करने लगा। मकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस को रोहित ने पत्नी के द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी दी।गले पर जख्म देखकर पुलिस को शक हुआ। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने रोहित के मोबाइल की लोकेशन निकलवाई तो पता चला है कि घटना के दौरान वह घर में ही मौजूद था। इसके बाद पुलिस ने पति रोहित को हिरासत में ले लिया।

पुलिसिया सख्ती के बाद वह टूट गया और पूरे राज उगल दिया। पुलिस ने मामले में मृतका सुषमा के भाई रवि शुक्ला की तहरीर पर सास, ससुर, जेठ, जेठानी और पति पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। एसीपी कुंजलता ने बताया कि मामले में अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।








