बच्चों संग मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
# जन्मदिन पर रोपित किये 75 पौधे
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
कंपोजिट विद्यालय रमईपट्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर एक पेड़ मां के नाम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को 75 पौधे रोपित किए गए। विशेष बात यह थी कि यह पौधे स्टेट अवॉर्डी हरित शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय द्वारा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को ध्यान में रखकर पहले से तैयार किए गए थे।

उन्होंने इसे अपने बाग में मदर प्लांट से शून्य निवेश पर विकसित किया है।उनकी इच्छा है कि इसे अब विद्यालय के छात्र पीएम मोदी के सम्मान में यादगार बनाएं।एक पेड़ मां के नाम से गतिमान प्रधानमंत्री के पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को छात्र आगे बढ़ाएं। उनके संकल्प को विद्यालय की शालू पटेल ने प्रांगण में 75 पौधों सहित खड़ा कर शपथ पूर्वक इस अभियान को संपन्न कराया।

बताते चलें कि इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षक कमलेश के द्वारा रोपित पौधे की तस्वीर लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में साझा कर चुके हैं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक क्षितिश कुमार दीक्षित, अंजुम, सुजीत, शैलेंद्र, प्रतिभा, जय हिंद, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।