बाग में दफन मिली युवती की लाश
# कुत्तों के नोचने पर दिखने लगा हाथ और बाल, सिर और चेहरे पर चोट के निशान
प्रयागराज।
तहलका 24×7
जिले के थरवई थाना क्षेत्र के लखरावा गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक युवती की लाश बाग में दफन मिली। उसके चेहरे और सिर में चोट के निशान हैं। ग्रामीणों को वारदात का पता तब चला जब कुत्तों ने लाश को नोचने पर युवती का हाथ और बाल बाहर दिखने लगा। जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।

जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थरवई पुलिस ने मिट्टी खुदवाकर शव को बाहर निकलवाया।फॉरेंसिक टीम ने भी नमूने एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका की उम्र करीब 26 साल बताई जा रही है। चेहरा बुरी तरह खराब था और शरीर में सूजन थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या के बाद कई दिन पहले शव को जमीन में दफनाया गया है। युवती सलवार शूट में है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस सर्विलांस और आस-पास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की डिटेल्स खंगाल रही है।

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस टीम को मामले के खुलासे के लिए लगाया गया है। हाल ही में दर्ज की गई गुमशुदगी की डिटेल खंगाली जा रही है। घटनास्थल के आस-पास बारीकी से निरीक्षण किया गया है। आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच की जा रही है, फिलहाल शव के बारे में कुछ नहीं पता चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक साक्ष्य के आधार जांच को दिशा मिलेगी।








