बारिश के मौसम में पशु स्वास्थ्य की अनदेखी न करें
# पशुशाला को सूखा, स्वच्छ और हवादार रखना जरूरी
आजमगढ़।
फैजान अहमद
तहलका 24×7
बरसात के मौसम में पशुपालकों को अपने पशुओं की विशेष देखभाल की जरुरत होती है, क्योंकि इस समय कई संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। पशु चिकित्साधिकारी आजमगढ़ डा. आलोक सिंह पालीवाल ने बताया कि बारिश में पशु खुले में या गीली, गंदी जगह पर रहने से कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। इसलिए पशुशाला को हमेशा सूखा, स्वच्छ और हवादार रखना चाहिए।

डा. पालीवाल ने कहा कि इस मौसम में पशुओं को संतुलित आहार, स्वच्छ पानी और मिनरल मिक्सचर देना जरुरी है। इसके साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए समय पर वैक्सीनेशन और नियमित स्वास्थ्य जांच कराना चाहिए।पशुओं को गीली जमीन पर न बैठने दें, नियमित रुप से खुरों की सफाई करें ताकि सड़न और संक्रमण न हो, समय पर वैक्सीन व डीवॉर्मिंग कराएं, संतुलित आहार और मिनरल मिक्सचर जरूर दें, किसी भी तरह की बीमारी दिखे तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

डा. पालीवाल ने बताया कि जिला स्तर पर भी नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिससे पशुपालक इसका लाभ उठाकर अपने पशुओं को सुरक्षित रख सकते हैं। स्वस्थ पशु, समृद्ध किसान की पहचान हैं। थोड़ी सी सावधानी बरतकर पशुपालक न सिर्फ पशुओं को रोगमुक्त रख सकते हैं, बल्कि अपनी आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर सकते हैं।








