भीषण गर्मी से युवक की मौत
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
विद्युत आपूर्ति में गिरावट और जिम्मेदारों की नाकामी से जहां तीन दिन से लोग भीषण गर्मी और पेय जल की समस्या से बिलबिला उठे हैं, वहीं एक युवक को हिट वेव से अपनी जान गंवानी पड़ी। फ़िलहाल मजदूरी करके घर लौटे युवक की अचानक हुई मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार शाहपंजा मोहल्ला निवासी अनुपम उर्फ विश्वनाथ (22) पुत्र ओमप्रकाश अग्रहरि बुधवार की शाम मजदूरी करके घर लौटा। भीषण गर्मी में परेशान युवक घर पहुंचते ही बिलबिला उठा, और गिरकर तड़पने लगा।परिवार के लोग जबतक कुछ समझ पाते युवक मूर्छित हो गया।

आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार की जीविका चलाने वाले की मौत पर परिजन भविष्य की सोचकर सदमे में हैं।

बताते चलें कि उक्त मोहल्ले में इस भीषण गर्मी में तीन दिन और चार रात से बिजली गुल है। ट्रांसफर जलने के बाद विभाग के जिम्मेदारों द्वारा दो बार ट्रांसफार्मर तो लगाया गया, लेकिन एक घंटे या कुछ मिनट में ही लगाए गए ट्रांसफार्मर जल गए। जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी में कूलर, पंखे की हवा तो दूर, पेयजल की गम्भीर समस्या से जूझना पड़ा और गरीब युवक की मौत ने एक परिवार को उजाड़ कर रख दिया।








