23.1 C
Delhi
Wednesday, October 8, 2025

भोजपुरी स्टार निरहुआ और अम्रपाली दुबे के खिलाफ परिवाद दायर

भोजपुरी स्टार निरहुआ और अम्रपाली दुबे के खिलाफ परिवाद दायर

मुजफ्फरपुर।
तहलका 24×7
              बिहार के मुजफ्फरपुर में भोजपुरी अभिनेता निरहुआ व अभिनेत्री अम्रपाली दुबे के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। इसके अलावा 5 अन्य लोगों पर भी परिवाद दायर किया गया है, जिसकी सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी।मुजफ्फरपुर शहर के कलमबाग चौक पर 4 अक्टूबर को एक मॉल के उद्घाटन समारोह के दौरान भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का कार्यक्रम था।
एक्टर-एक्ट्रेस को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे शहर में जाम की समस्या हो गयी। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। इस दौरान एक एंबुलेंस जाम में फंस गई, जिससे मरीज को परेशानी हुई। घटना को गंभीर मानते हुए अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में निरहुआ, आम्रपाली, मुजफ्फरपुर के एसडीएम (पूर्वी) तुषार कुमार, मॉल के मालिक विवेक अग्रवाल और विकास अग्रवाल के खिलाफ अपराधिक परिवाद दायर किया।
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि यह परिवाद उन्होंने भारतीय न्याय संहिता की धारा 223, 89/7, 6, 191/1, 190, 61/1280 और 272 के तहत सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया है।हमने न्यायालय में बताया कि 4 अक्टूबर को शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के क्रम में इन दोनों अभिनेता व अभिनेत्री को मुख्य उद्घाटन करता के रुप में लाया गया था। जानबूझकर सड़क पर हजारों की संख्या में भीड़ की जुटाकर आवागमन बाधित किया गया।
एंबुलेंस भी इस भीड़ की वजह घंटों फंसी रही
इससे मरजी को परेशानियों का सामना करना पड़ा। परिवाद को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अधिवक्ता ने कहा कि तमिलनाडु में भी इसी तरह अभिनेता के देखने के चक्कर में कई दर्जन लोग घायल हुए, कई की मौत भी हो गई। इसके बाद भी इस तरह के कार्यक्रम को लेकर अनुमति देना घोर आपत्ति का मामला है। एसडीए इस तरह की अनुमति कैसे दे सकते हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

परिषदीय विद्यालयों में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

परिषदीय विद्यालयों में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा पिंडरा, वाराणसी।  नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This