मंडल उपाध्यक्ष बनने पर संस्कार टीम ने किया स्वागत
शाहगंज, जौनपुर।
विजय यादव
तहलका 24×7
जेसीआई इंडिया के मंडल 3 का चुनाव उत्तराखण्ड के रामनगर स्थित जिम कार्बेट एलीगेंट रिजार्ट में समपन्न हुआ। जिसमें जेसीआई शाहगंज संस्कार टीम के अध्यक्ष विनायक गुप्ता को मंडल उपाध्यक्ष चुना गया। केरल के तक्वल्लम स्थित होटल उदया समुध्रा से आफिसर्स ट्रेनिंग सेमिनार में भाग लेकर शुक्रवार को लौटने पर संस्कार टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

अक्खन सराय स्थित होटल आरडी इन में आयोजित सम्मान समारोह में नव निर्वाचित मंडल उपाध्यक्ष श्री गुप्ता को माल्यार्पण व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। संस्थापक अध्यक्ष जेसी गुलाम साबिर ने कहा कि संस्थान की नौ वर्ष की तपस्या का फल साथी को मिला है, विनायक अपने कठिन परिश्रम से आने वाले समय के मंडल अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे।

वहीं विनायक गुप्ता ने चुनाव से लेकर ट्रेनिंग सेमिनार के दौरान मिले अनुभव को साझा किया।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह, एखलाक खान, सीए बिजेन्द्र अग्रहरि, इकरार खान, हसन मेंहदी, मनोज जायसवाल आदि ने शुभकामनाएं दीं।








