मायावती का योगी सरकार पर निशाना, कहा- बसपा राज में खत्म होगा बुलडोजर ऐक्शन, मुसलमानों पर दर्ज झूठे मुकदमे लिए जाएंगे वापस
लखनऊ।
तहलका 24×7
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार का बुलडोजर ऐक्शन पूरी तरह पक्षपातपूर्ण है और इसे बसपा की सरकार बनने पर खत्म कर दिया जाएगा। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी कानून के शासन में विश्वास रखती है, न कि दबाव या डर की राजनीति में।

उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार बुलडोजर नीति के नाम पर गरीबों व अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है। बसपा प्रमुख ने यह भी घोषणा की कि यदि राज्य में उनकी सरकार बनी तो मुसलमानों पर दर्ज सभी झूठे मुकदमे की समीक्षा कर वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसपा शासन में हर वर्ग को समान न्याय और सुरक्षा दी जाएगी।

कहा भाजपा सरकार के समय राज्य में भय और असमानता का माहौल है, जिसे बदलना जरुरी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह आगामी चुनाव में बसपा को मजबूत समर्थन देकर एक निष्पक्ष और कानून-आधारित सरकार बनाने में सहयोग करें।








