40.1 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

मुरादाबाद : लापरवाही… अधूरे छपे राष्ट्र-गान की किताबें हो गई वितरित

मुरादाबाद : लापरवाही… अधूरे छपे राष्ट्र-गान की किताबें हो गई वितरित

# अब अधिकारी पब्लिशर्स के माथे फोड़ रहे हैं ठीकरा

मुरादाबाद/लखनऊ।
विजय आनंद वर्मा 
तहलका 24×7 
                    सरकारी स्कूल में निःशुल्क बांटी जाने वाली किताबों में राष्ट्र-गान गलत ही नहीं, बल्कि अधूरा छपा हुआ है। इन सरकारी किताबों की छपाई में बेहद लापरवाही बरती गई। बिना किसी जांच के किताबें स्कूलों तक पहुंचा दी गईं और इसके बाद स्कूल में भी किताबें बच्चों को बांट दी गईं।
हिंदी की किताब पर छपे राष्ट्रगान की चौथी पंक्ति अधूरी है, बच्चे आधा अधूरा राष्ट्रगान पढ़ रहे हैं। इसमें “उत्कल बंग” छपा ही नहीं है. ये भूल है या मिसप्रिंट ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन बच्चे इसे अधूरा ही पढ़ रहे हैं। ये सिर्फ एक किताब का हाल नहीं है, बल्कि वाटिका नाम की कक्षा 5 की हिंदी की सभी निशुल्क किताब में भी ऐसा ही है। ये किताब भी सरकारी स्कूल में बांटी जा चुकी है।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह का कहना है कि राष्ट्रगान की पंक्ति आधी छपी हुई है, वह हमारे संज्ञान में मामला आया था, हमने नोटिस जारी किया था, इसके बाद किताबें बदलवाने के लिए हमें बोला है. किताबों को चेंज करने के लिए पब्लिशर को भी बोला गया है. उनका पेमेंट रोक दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह गलती हुई है, इसीलिए कार्रवाई चल रही है। हम लोग छापते नहीं हैं, हमारे पास किताबें आती हैं जहां से किताबें आती हैं उनको विशेष ध्यान देना चाहिये।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37224798
Total Visitors
766
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This