मैत्री क्रिकेट मैच: पुलिस टीम ने मीडिया इलेवन को हराया
शाहगंज, जौनपुर।
विजय यादव
तहलका 24×7
नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित मैदान में आयोजित तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस प्रशासन व पत्रकारों के बीच खेले गए मैत्री मैच में पुलिस प्रशासन की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की।पुलिस टीम के कप्तान क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

पत्रकारों की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 84 रन ही बनाकर जीत के लिए 85 रनों का लक्ष्य पुलिस टीम को दिया। पत्रकारों की टीम से विवेक गोलू ने सर्वाधिक 25 रन, सुशील तिवारी ने 24 रन तथा इकरार खान ने 16 रन बनाए।लक्ष्य पूरा करने उतरी पुलिस की टीम ने 9 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैच के आखिरी गेंद पर सुनील यादव ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।

इस मौके पर तहसीलदार आशीष सिंह ने विजेता टीम के खिलाड़ियों की सराहना की। पुलिस टीम से उप निरीक्षक अरविंद सिंह, कविंद्र, अमन यादव और जितेन्द्र पांडेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। पत्रकारों की ओर से कार्तिक, सुशील तिवारी, रंजय सिंह और विवेक कुमार ने गेंदबाजी की। अम्पायर की भूमिका सिकंदर और राजा बाबू ने निभाई, जबकि स्कोरिंग मो. शफीक खान ने की।

जन कल्याण संस्था द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहम्मद अहद ने फीता काटकर किया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को कमेटी की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। कमेंट्री करते हुए आंखों देखा हाल मोहम्मद फिरोज ने सुनाया। आयोजन समिति के सदस्य अफजल खान, मोहम्मद रिजवान उर्फ सोनू, सुलेमान अब्बास, सुब्हान ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का आभार व्यक्त किया।








