रातभर देवी गीतों की गूंज, जागरण ने बांधा समां
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर कस्बा के प्राचीन दुर्गा मन्दिर व गोलाबाजार रामलीला मैदान में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। जहां रात से लेकर भोर तक श्रद्धालु माँ के भजन कीर्तन में डूबे रहे। देवी मां के जयकारों से पूरा कस्बा भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा।
प्राचीन दुर्गा मन्दिर परिसर में राविंश गुप्ता विक्की व गोलाबाजार के रामलीला मैदान में रविन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में भव्य जागरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान गायक पवन, छोटू मोदनवाल, गायिका कुसुमलता देवी माँ की महिमा का वर्णन करते हुए मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं प्राचीन दुर्गा मन्दिर में आयोजित जागरण का शुभारंभ स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस दौरान गायिका ज्योति सिंह बुलबुल, गायक राजीव तिवारी, गुलाब राही रातभर जागरण में गोता लगवाते रहे।श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा की झांकी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रातभर भक्त भक्ति-सागर में गोते लगाते रहे और माँ की महिमा का गुणगान करते रहे। जागरण में महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे। कस्बे के मुख्य बाजार से लेकर गलियों तक आकर्षक सजावट और रोशनी की गई थी।

इस दौरान नितेश जायसवाल, प्रभात प्रजापति, सन्तोष प्रजापति, शशि सोनी, रतन सोनी, रिंकू गुप्ता, नीरज गुप्ता, सन्दीप गुप्ता, अमित जायसवाल, राकेश सोनी, रवि बरनवाल, विशाल गुप्ता, प्रदीप सेठ, दिलीप सेठ, नितिन गुप्ता, अशोक यादव सुल्तानी, सनी गुप्ता, धर्मचन्द गुप्ता, डॉ. गजेन्द्र पाण्डेय, बृजनाथ जायसवाल, संजय विश्वकर्मा, शुभम जायसवाल, विशाल सोनकर, दुर्गेश बरनवाल आदि उपस्थित रहे।