रात्रि भ्रमण कर डीएम ने जाना अलाव व रैन बसेरे का हाल, ठिठुरते लोगों को ओढ़ाया कम्बल
# समुचित मात्रा में अलाव जलाने के लिए ईओ नगर पालिका को किया निर्देशित
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जनपद में अलाव, रैनबसेरा की स्थिति को जानने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गत रात्रि जेसीज चौराहा, जिला अस्पताल, रोडवेज, जौनपुर रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानो पर निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान हाड़-मांस कंपकंपाती ठंड में ठिठुर रहे लोगों को कम्बल ओढ़ाकर राहत पहुंचाई। जिलाधिकारी श्री वर्मा ने गरीब एवं असहायों से कुशल-क्षेम पूछा। वहीं नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह को निर्देशित किया की शासन की मंशा के अनुरूप शीतलहर से बचने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जाए, जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका जौनपुर को निर्देशित किया कि शीतलहर को देखते हुए विभिन्न तिराहों एवं चौराहों पर समुचित मात्रा में अलाव जलवाना सुनिश्चित करें।