लखनऊ : एसी बस में लगी आग, 40 यात्रियों ने कूद-फांदकर बचाई जान
लखनऊ।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
लखनऊ- अयोध्या हाई-वे पर बुधवार दोपहर प्रतापगंज के पास चलती बस में धुआं निकलता देख चालक उसे आनन-फानन वर्कशॉप लेकर पहुंच गया। अफरा-तफरी के बीच यात्री भगते हुए नीचे उतरे। गनीमत थी कि सब उतर चुके थे क्योंकि इसके बाद बस धूं-धूंकर जल उठी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

पुलिस के अनुसार, खलीलाबाद से करीब 40 यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही निजी कंपनी की एसी बस में अहमदपुर टोल प्लॉजा से पहले धुआं निकलने लगा। धुआं तेज हुआ तो चालक ने बस स्वामी से बात की। बताया गया कि हाई-वे पर ही प्रतापगंज के पास निजी कंपनी का वर्कशॉप है। बस तेजी से करीब एक किमी दूर वर्कशॉप तक पहुंची और यात्री भागते हुए नीचे उतरने लगे।

पांच मिनट में ही सभी यात्री सुरक्षित निकल आए। थोड़ी देर में वर्कशॉप परिसर में ही बस आग का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। सफदरगंज के थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बस के डीजल टैंक के पास शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। यात्रियों को दूसरे वाहनों का इंतजाम कर भेजवा दिया गया है।