लोहे की खिड़की से दबकर बालक की मौत
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र के रामनगर गांव में रविवार को निर्माणाधीन मकान के पास रखी लोहे की खिड़की के नीचे दबकर अबोध बालक की दर्दनाक मौत हो गई। रोते बिलखते परिवार ने शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया।गांव निवासी राजू निषाद मकान निर्माण करा रहे थे। घर में लगाने के लिए लोहे की खिड़की दीवार के सहारे रखी हुई थी।

उनका तीन वर्षीय बालक आदर्श खिड़की पकड़ कर खेल रहा था। अचानक खिड़की उसके ऊपर गिर गई। मौके पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।








