35.1 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

शराब की दुकान बंद कराने को लेकर महिलाओं ने की तोड़-फोड़

शराब की दुकान बंद कराने को लेकर महिलाओं ने की तोड़-फोड़

# आरोप.. गांव में दुकान होने से मर्द खूब पीते हैं शराब और घर आकर करते हैं मारपीट

चंदौली।
आर एस वर्मा 
तहलका 24×7
                  शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। दुकान बंद करने की मांग को लेकर महिलाएं और पुरुष शराब की दुकान पर पहुंच गए। इसके बाद अंग्रेजी शराब और देसी शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण महिलाओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने शराब पीकर मारपीट की थी। इसमें एक युवक घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत गई थी। इसको लेकर ही आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान में तोड़फोड़ की। साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया और शराब की बोतलों को सड़क पर फेंककर तोड़ दिया। महिलाओं का आरोप है कि गांव में शराब की दुकान होने से लोग खूब शराब पीते हैं और घर आकर मारपीट करते हैं। उनका कहना है कि शराब की दुकान यहां से हटा दिया जाए, ताकि उनके घरों के पुरुष शराब पीकर मारपीट न करें। साथ ही ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गांव में दुकान होने की वजह से लोग छोटे-छोटे बच्चों को शराब लेने के लिए भेज देते हैं इसकी वजह से बच्चों के ऊपर खराब असर पड़ रहा है।
वहीं, दुकानदार ने यह आरोप लगाया है कि तोड़फोड़ करने वाले लोग उनके गल्ले से कैश उठाकर ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके बाद मामले में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले में एडिशनल एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पटपरा गांव में शराब दुकान पर कुछ ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर शराब की दुकान में तोड़फोड़ की है। लोगों ने सेल्समैन के साथ हाथापाई भी की है।फिलहाल, मौके पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। आक्रोश का कारण क्या था, इसकी भी जांच की जा रही है। दुकान संचालक का कहना है कि उनके गल्ले से पैसा भी गायब है. इसकी भी जांच की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37422992
Total Visitors
516
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत शाहगंज, जौनपुर। तहलका 24x7                नगर...

More Articles Like This