शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार को लोकवाणी तिराहा से करने का दावा किया है।जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को पीड़िता की तहरीर पर थाना शाहगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा संख्या पंजीकृत किया गया था।मामले में नामजद अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था।

प्रभारी निरीक्षक केके सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार को वांछित अभियुक्त सतीश कुमार गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुप्ता निवासी सीड गद्दोपुर, थाना बदलापुर को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में विवेचना जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।








