शिक्षक की ब्रेन हेमरेज से मौत
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय परसरा पर तैनात सहायक अध्यापक प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव (43) की रविवार दोपहर ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।

बताते हैं कि फुलवरिया शिवपुर क्षेत्र के निवासी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव रविवार को सुबह 11 बजे स्नान के बाद खाना खाने बैठे तभी उनके हाथ पैर में कम्पन होने लगा। परिवार के लोग उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर सोमवार को विद्यालय में शोक संवेदना व्यक्त कर पठन पाठन ठप रहा। उनकी मौत पर शिक्षकों में गम का माहौल रहा।








