शिक्षण संस्थानों व सरकारी भवनों पर हुआ झण्डारोहण
# 151 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
77वाँ गणतंत्र दिवस क्षेत्र में हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर समूचा क्षेत्र राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत दिखा। कस्बे में 151 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकालकर गणतंत्र दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया, जो लोगों के बीच विशेष चर्चा का विषय रहा।

इसी क्रम में सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली में प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय, केडी इंटर कॉलेज खेतासराय में प्रधानाचार्या नीतू सेठ, सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव फुलेश में अंजू बिंद, यशोदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहापुर में भाजपा नेता राम अवतार बिंद (राजू), जय माँ अंबे इंडेन गैस एजेंसी पर प्रो. कुसुम सिंह (एडवोकेट), नगर पंचायत खेतासराय कार्यालय पर चेयरमैन वसीम अहमद, विकास खंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह, थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, नेशनल चिल्ड्रन स्कूल में चेयरमैन वसीम अहमद, आइडियल पब्लिक स्कूल (रेलवे स्टेशन) में सुरेंद्र पांडेय तथा नगर उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय पर नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा द्वारा झण्डारोहण कर राष्ट्रगान किया गया।

विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं जागरूकता से संबंधित गीत, नाटक, कव्वाली एवं नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। वहीं सेंट डेविड स्कूल के निदेशक रईस खान व पत्रकार संघ की शाहगंज इकाई के अध्यक्ष एखलाख खान के नेतृत्व में 151 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई।

यह यात्रा विकास खंड कार्यालय से प्रारंभ होकर पूरे कस्बे का भ्रमण करती हुई विद्यापीठ परिसर में संपन्न हुई। यात्रा में भारत माता, भगत सिंह एवं महात्मा गांधी की आकर्षक झांकियाँ शामिल रहीं। इस दौरान डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों से पूरा कस्बा देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।








