श्री विश्वनाथ कॉलेज में मनाया गया मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह
# छात्रों ने सीखा आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का हुनर
अखण्डनगर, सुलतानपुर।
दीपक जायसवाल
तहलका 24×7
श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य, आत्मबल और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाना रहा।सप्ताह की शुरुआत “दूसरों द्वारा कम आंका जाने की स्थिति में आत्मविश्वास बनाए रखने के उपाय” विषयक वर्कशॉप से हुई। इसमें प्रशिक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी ने छात्रों को आत्मसम्मान, तनाव प्रबंधन और आत्मविश्वास बढ़ाने के व्यावहारिक सूत्र बताए।

वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं ने प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय भागीदारी करते हुए अपने अनुभव भी साझा किए। छात्रा अवंतिका ने कहा अब हमें समझ आया कि मानसिक मजबूती ही सफलता की असली कुंजी है। मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने अपनी संवेदनशीलता और सृजनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। निर्णायक मण्डल में डॉ. आनंद प्रकाश सिंह, पंकज सिंह, दिनेश कुमार, जसवीर एवं देवेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे।

विजेताओं में अवंतिका कक्षा छः प्रथम स्थान, अदिति गुप्ता कक्षा आठ द्वितीय स्थान एवं सिद्धि सिंह कक्षा आठ तृतीय स्थान पर रहीं जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह ने कहा स्वस्थ मन ही सफल जीवन की नींव है। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि मानसिक रुप से सशक्त नागरिक बनाना है।प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह ने बताया कि विद्यालय मानसिक कल्याण को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा मानता है और इसे विद्यालयी गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. आनंद प्रकाश सिंह, डीपी. सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में भावनात्मक स्थिरता और आत्मविश्वास दोनों को मजबूत बनाते हैं। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन दिया। संचालन हृदय नारायण त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन हिंदी प्रवक्ता पंकज सिंह ने दिया। अंत में विद्यालय परिवार ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर करने का संकल्प लिया।