श्री विश्वनाथ कॉलेज में विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 आयोजित
# युवाओं में नवाचार और राष्ट्र निर्माण की भावना को मिला प्रोत्साहन
अखण्डनगर, सुल्तानपुर।
दीपक जायसवाल
तहलका 24×7
श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान में सोमवार को‘विकसित भारत बिल्डथॉन-2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में नवाचार, तकनीकी साक्षरता और राष्ट्र निर्माण की भावना को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश का भविष्य नवाचार करने वाले विद्यार्थियों के हाथों में है।

आज के बच्चे ही कल भारत के निर्माता हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विज्ञान एवं तकनीकी प्रोजेक्ट्स के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए। पंजीकृत विद्यार्थियों को विभिन्न समूहों में विभाजित कर नवाचार आधारित कार्य सौंपे गए, ताकि वे टीम भावना के साथ अपने विचारों को विकसित कर सकें।कार्यक्रम का सजीव प्रसारण डिजिटल बोर्ड के माध्यम से किया गया, जिसे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक देखा।
विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प से प्रेरित होकर नवाचार की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमाशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि उदय प्रताप सिंह, विज्ञान प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकसित भारत बिल्डथॉन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, शोध की भावना और स्वदेशी नवाचार के प्रति विश्वास जगाने का एक सशक्त माध्यम है। दिवाकर दुबे, रुद्र प्रताप सिंह, जसवीर आदि शिक्षकों की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन विकसित भारत, सशक्त भारत के जयघोष के साथ हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया।