संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत से मचा कोहराम
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
सरपतहा थाना क्षेत्र के लौंदा गांव निवासी युवक की बीती रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।मौत की पुष्टि हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उक्त गांव निवासी राकेश सिंह (48) पुत्र स्व. लाल साहब सिंह शराब पीने का शौकीन था। मंगलवार शाम वह गांव के ही एक मुर्गीखाना के पास नशे में गिरा हुआ मिला।

लोगों की मानें तो मृतक उस दिन सुबह से ही शराब के नशे में डूबा हुआ था। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार होते देख परिजनों के कहने पर उन्हें छोड़ दिया। घर पहुंचने पर रात दो बजे उनकी मौत हो गई। मौत हो जाने की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो बेटों का पिता था। बड़ा बेटा शिवांश दस वर्ष और दूसरा छः वर्ष का बताया जा रहा है।

मृतक भी अपने माता पिता की दो संतानों में दूसरे स्थान पर था। बहुत पहले ही पिता की मौत हो गई थी। बड़ा भाई राजेश अपने परिवार के साथ अलग रहता है। बहरहाल मृतक की पत्नी अनुराधा सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के पीछे शराब में जहर मिला कर पिलाने की बात चर्चाओं में है।

बहरहाल मामला चाहे जो भी हो पर मृतक के बाद जहां बच्चों से पिता रुपी छत छीन गया, वहीं पत्नी की मांग सूनी हो गई। बेटे के गम में बूढ़ी मां की आंखें पथरा सी गई हैं।इस बाबत थानाध्यक्ष यजुर्वेंद्र सिंह के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है। परिजनों की तरफ से किसी को आरोपी नहीं बनाया गया है।








