32.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025

सुरक्षा में सेंध को लेकर एटीएस ने पिता व दो पुत्रों को किया गिरफ्तार 

सुरक्षा में सेंध को लेकर एटीएस ने पिता व दो पुत्रों को किया गिरफ्तार 

# प्राइवेट टॉवर मशीन लगाकर सस्ते दर पर कराते थे देश-विदेश बात 

जौनपुर।
रविशंकर वर्मा 
तहलका 24×7 
             सुरक्षा में सेंध को लेकर एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने शुक्रवार की रात में नगर कोतवाली क्षेत्र के रासमंडल स्थित एक घर में छापा मारा और पिता व दो पुत्रों को धर दबोचा। उन पर प्राइवेट टॉवर मशीन लगाकर देश-विदेश में सस्ते दर पर बात कराकर राजस्व का नुकसान कराने का आरोप है। एटीएस ने कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर तीनों को जेल भेज दिया।
लखनऊ व वाराणसी एटीएस की टीम शुक्रवार रात करीब आठ बजे रासमंडल वार्ड के एक मोहल्ले में पहुंची। जहां से वसीम खान व उसके दो पुत्रों सलीम खान व मुस्तकीम खान को पकड़कर कोतवाली ले गई। उनके घर से एक ऐसी प्राइवेट टावर मशीन मिली, जिससे सस्ते दर पर बात कराई जाती है। साथ ही कई सिम व कुछ डाटा केबल भी बरामद हुए। एटीएस ने कोतवाली में देररात तक धोखाधड़ी, षड़यंत्र रचने, इंडियन टेलीग्राफी वायरलेस एक्ट 1933 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस से बातचीत में पता चला कि आरोपी जिले में दो से तीन माह से रह रहे थे। उसके पहले मुंबई में रहते थे। जहां उनका इस तरीके के गलत कारोबार करने वालों से संपर्क हुआ। यह वहां पर भी इसका काम करते थे।
एटीएस अब इन आरोपियों से पूछताछ करके विवेचना में लगी हुई है। जिससे यह साफ हो सके कि इस गिरोह द्वारा सिर्फ सस्ते दर पर बात ही कराया जाता था या फिर देश विरोधी गतिविधियों में भी संलिप्तता थी। यह तो जांच पूरी होने के बाद सामने आ सकेगा। इस संबंध में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बाकी बातें विवेचना के बाद स्पष्ट हो सकेगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This