30.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

सुल्तानपुर : बिजली की चिंगारी से चार बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

सुल्तानपुर : बिजली की चिंगारी से चार बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

अखण्डनगर।
युवराज देव
तहलका 24×7
                     क्षेत्र अंतर्गत कादीपुर मार्ग से सटे उड्डरी गांव मे बुधवार की अपराह्न बिजली की तार टूट कर खेत में गिरने से गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे 5 किसानों की चार बीघे की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
दर्जनों किसानों द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा था, इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँच कर एक घण्टे से भी ज्यादा देर के प्रयास के बाद आग पर काबू कर सकी।अखण्डनगर कादीपुर मार्ग पर उड्डरी गांव में किसान लेखई, चौथ, उमानाथ गोस्वामी तथा सुखराम की तैयार गेहूं की फसल खेत में खड़ी थी। विद्युत आपूर्ति के दौरान बिजली का तार टूट कर खेत में गिर गया जिससे खेत में आग लग गई।
आग हवा के साथ धीरे-धीरे चारों ओर से की गई तथा देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अचानक खेत में आग की लपटें उठती देख आसपास मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे पुलिस सूचना पाकर खेत स्वामी भी मौके पर आ गए। ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग बुझने के बजाय हवा के साथ बढ़ने लगी। आग से करीब 4 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। उधर आग को बेकाबू देखकर किसान अलग-अलग तरीके से आग बुझाने का प्रयास करने लगे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This