30.1 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

सुल्तानपुर : संस्थाओं की क्रियाशीलता से कम हुआ मानवाधिकार हनन- शशि कुमार

सुल्तानपुर : संस्थाओं की क्रियाशीलता से कम हुआ मानवाधिकार हनन- शशि कुमार

सुल्तानपुर।
मुन्नू बरनवाल
तहलका 24×7
                    मानवाधिकार उल्लंघनों पर संवैधानिक संस्थाएं त्वरित क्रियाशील होती हैं इन संस्थानों की क्रियाशीलता के कारण मानवाधिकार हनन की घटनाएं कम हुई हैं उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शशि कुमार ने कहीं वे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि महिलाएं घर बैठे ही अपनी बात प्राधिकरण तक पहुंचा सकती हैं। उनकी समस्याओं का निशुल्क समाधान कराया जायेगा। विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर चंद्र प्रकाश पाठक ने कहा कि जब तक हम अपना कर्तव्य सही से नहीं निभायेंगे तब तक मानव अधिकारों पर संकट मंडराता रहेगा। संगोष्ठी में विषय परावर्तन करते हुए राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आलोक पाण्डेय ने कहा कि समाज में हाशिए पर रह रहे लोगों को जब तक उनका अधिकार प्राप्त नहीं हो जाता तब तक हम सभ्य समाज नहीं बना सकते। अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र के सफल संचालन में लगे संस्थानों की विश्वसनीयता आज संकट में है। मानव अधिकारों की रक्षा के लिए यह विचारणीय पहलू है।
स्थाई लोक अदालत के सदस्य रमेश चंद्र यादव ने कहा कि जनोपयोगी सेवाओं में आई कमी की शिकायत के लिए स्थाई लोक अदालत कायम की गई है। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी.के त्रिपाठी ने कहा कि मानवाधिकार पर आये संकट के समाधान के लिए चिंतन आवश्यक है। भारतीय संस्कृति में मानवाधिकारों के संरक्षण की बात प्राचीन काल से ही है। सनातन संस्कृति के सूत्रों को अपना कर हम मानवाधिकारों को संरक्षित कर सकते हैं। संगोष्ठी का संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित तिवारी ने किया।
इस अवसर पर सीओ सिटी राघवेन्द्र चतुर्वेदी, एडवोकेट अमित पांडेय, एसोशिएट प्रोफेसर इन्द्रमणि कुमार, डॉ रंजना पटेल, डॉ धीरेन्द्र, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, एनएसएस के कार्यक्रमाधिकारी डॉ हीरालाल यादव, डॉ नीतू सिंह, डॉ महमूद आलम, डॉ विभा सिंह, डॉ मंजू ठाकुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37217415
Total Visitors
908
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This