अखिलेश यादव का पुतला जलाने वालों को जिंदा जलाने के बयान पर सपा नेताओं के खिलाफ केस
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
जिले में सपा के दो नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन नेताओं ने अखिलेश यादव का पुतला जलाने वालों को जिंदा जलाने की बात कही थी। इसी से नाराज होकर करणी सेना के लोगों ने वर्तमान सपा जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी और पूर्व जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव पर मुकदमा दर्ज कराया है।

सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिर्जापुर में करणी सेना ने राणा सांगा के अपमान को लेकर पंचायत की थी और ऐलान किया था राणा सांगा के सम्मान में 12 अप्रैल को सपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका जाएगा।इस से नाराज होकर सपा जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने आपत्ति जताई थी, उनके साथ ही शिव शंकर यादव ने धमकी दे डाली। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। शिव शंकर यादव ने कहा था जो अखिलेश का पुतला कार्यालय के अंदर फुकेगा हम फूंकने वालों को फूंक देंगे।

इसी को लेकर करणी सेना के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह व दिलीप सिंह गहरवार ने सपा के पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर यादव सपा अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के दो बड़े नेताओं पर केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि जानकारी नहीं है। हम लोग कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।








