कब्रिस्तान के लिए भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे नायब तहसीलदार का ग्रामीणों ने किया भारी विरोध
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर के विस्तार को लेकर मंगारी गांव में चल रहा विवाद बुधवार को और बढ़ गया। प्रशासन द्वारा कब्रिस्तान के वैकल्पिक स्थल के रुप में हिंदू धार्मिक स्थल के समीप की भूमि को चिह्नित किए जाने की कोशिश से लोग नाराज हो गए और विरोध में प्रदर्शन करने लगे।

ग्रामीणों द्वारा बताया कि जिस भूमि को कब्रिस्तान के लिए चिन्हित किया जा रहा है, वह गांव की सनातन परंपराओं और धार्मिक आस्था से जुड़ा स्थल है। यहां किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बताते चलें कि एयरपोर्ट विस्तार की जद में आए प्राचीन कब्रिस्तान के स्थान पर प्रशासन नई जमीन की तलाश कर रहा है।

इसी क्रम में राजस्व टीम के साथ नायब तहसीलदार मंगारी गांव पहुंचे तो विरोध में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मौके पर एकत्र हो गए और नारेबाजी शुरु कर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ऐसी जमीन का चयन कर रहा है जहां पहले से ही धार्मिक और सार्वजनिक गतिविधियां वर्षों से संचालित हो रही हैं। यहां पर जीउतिया माता पूजा स्थल और होलिका दहन तथा गांव में किसी की मृत्यु के बाद श्राद्ध कर्म की परंपरा भी यहीं निभाई जाती है।

उक्त भूमि पर सरकारी कूड़ा घर और हैंडपंप पहले से स्थापित हैं, जिससे इसका सार्वजनिक उपयोग स्पष्ट होता है।विरोध प्रदर्शन करने वालो में प्रधान विजय पटेल खुटखुट, बीडीसी श्याम मोहन बाबू, व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, पूर्व प्रधान कविंद्र पटेल, शिवशंकर पटेल समेत अनेक ग्रामीण रहे। इस बाबत नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव ने कहाकि यहा केवल स्थलीय निरीक्षण के लिए आये थे, आबादी के बीच कब्रिस्तान नही स्थापित होगा।








