ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नवरात्रि पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में सोमवार को दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत अधिकारी शिवमूर्ति यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर रेनू सिंह के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारे के साथ मंगलाचरण कर उत्सव की शुरुआत की।

शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। भक्तों ने माता रानी के दरबार में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं भक्तगण मौजूद रहे।