ढलान पर फिसला ट्रक, चपेट में आई महिला की हालत गंभीर
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
स्थानीय माल गोदाम पर ढलान पर खड़ी डीसीएम ट्रक चालक की लापरवाही से फिसल गई, जिसकी चपेट में आई महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।शनिवार सायं आजमगढ़ जनपद के फूलपुर निवासी चालक रवि प्रजापति डीसीएम ट्रक लेकर नगर की गल्ला मंडी से माल लोड करने पहुंचा था।

चालक ने मंडी के पीछे माल गोदाम पर वाहन खड़ा कर कहीं चला गया। सड़क किनारे ढलान पर खड़ी डीसीएम अचानक फिसल कर सड़क पर आ गई। इसी दौरान उधर से गुजर रही लाइन बाजार जौनपुर निवासी रेखा (35) पत्नी जिलाजीत उसकी चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। महिला के दोनों पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी।








