दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन, ट्रेनों व रोडवेज बसों में सघन चेकिंग अभियान
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
दिल्ली विस्फोट कांड के बाद क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया। नगर के रेलवे स्टेशन, ट्रेनों व रोडवेज बसों व चट्टी चौराहे, टैक्सी स्टैण्ड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों के बैग चेक करने के साथ ही उनकी तलाशी ली गई।

स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल, प्लेटफार्म, टिकट घर, पार्किंग स्थल आदि की जांच पड़ताल की गई। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, तहसीलदार आशीष सिंह के नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक केके सिंह समेत जवानों ने अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक सुनील दिवाकर, जीआरपी चौकी प्रभारी अश्विनी पटेल मौजूद रहे।








