पितृ विसर्जन के साथ माता रानी सजाने चली दरबार, खुशियां हैं अपरम्पार
# शारदीय नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
रविवार को पखवाड़ेभर के पितृपक्ष का समापन लोगों ने अपने पितरों को पूरे विधि-विधान के साथ पिंडदान आदि देकर विसर्जित किया। पितृ विसर्जन के साथ ही शारदीय नवरात्रि में माता रानी घरों से लेकर पंडालों तक अपना दरबार सजाने निकल पड़ी। जिसे लेकर माता रानी के जयकारों के साथ ही श्रद्धालुओं में खुशियां अपरम्पार दिखाई पड़ी।

लोग माता रानी को घरों से लेकर चट्टी चौराहों तक प्रतिष्ठापित करने की तैयारी को अंतिम रुप देने में व्यस्त दिखे। रविवार को पितृ विसर्जन के साथ ही सोमवार से शारदीय नवरात्रि का पहर शुरु हो रहा है। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं द्वारा घरों से लेकर पंडालों तक माता रानी की मूर्तियों को प्रतिष्ठापित कर उनके नौ स्वरुपों की पूजा बड़े ही श्रद्धापूर्वक की जाती है।

इसी कड़ी में क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं द्वारा घरों से लेकर चट्टी चौराहों तक लगने वाले पंडालों की साफ सफाई कर पूजा पाठ की तैयारी को अंतिम रुप देने में जुटे हुए नजर आए।शास्त्रविदों के अनुसार इस बार माता रानी हाथी पर सवार होकर श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करते नजर आएंगी।

वहीं क्षेत्र में भी अपना दरबार सजाने माता रानी ट्रैक्टर ट्राली और पिकप पर सवार होकर पूजा पंडालों तक के लिए चल पड़ीं। जिसे लेकर माता रानी के जयकारों के साथ ही श्रद्धालुओं में खुशियां अपरम्पार दिखाई पड़ी। बाजारों में माता रानी की मूर्तियों और पूजन सामग्री की खरीददारी जोरों पर दिखी।