पुलिस वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, सीओ समेत तीन घायल
सोनभद्र।
तहलका 24×7
मुर्धवा मोड़ के पास तेज रफ्तार आ रही सीओ पिपरी की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। वाहन की चपेट में आने से पैदल जा रही अस्पताली देवी (55) की मौत हो गई। इस हादसे में सीओ पिपरी हर्ष पाण्डेय, गनर और चालक घायल हुए। उन्हें हिंडालको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख सीओ को वाराणसी रेफर कर दिया गया।खाड़पाथर निवासी 55 वर्षीय अस्पताली देवी पत्नी कमलेश सिंह अपने पति व बच्चों के लिए खाना लेकर मुर्धवा मोड़ की ओर जा रही थीं।

उनके पति का वहां होटल है। महिला सड़क किनारे पैदल चल रही थीं, तभी पीछे से तेज गति से आ रही सीओ पिपरी की बोलेरो अनियंत्रित हो गई। महिला को चपेट में लेते हुए वाहन सड़क किनारे पलट गया। हादसे में सीओ हर्ष पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों से हिंडालको चिकित्सालय पहुंचाया गया।

जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि सीओ पिपरी को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य घायलों का उपचार जारी है। इनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।सूचना मिलते ही दुद्धी एसडीएम निखिल यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लेते हुए चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उधर, पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरु कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।








