बस की चपेट में आने से दो की मौत, एक गंभीर
# ताखा पश्चिम नहर के समीप सड़क हादसा, एक्सप्रेस-वे की ओर से आ रही थी बस, चालक फरार
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के ताखा पश्चिम नहर के समीप गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, गम्भीर रूप से घायल का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

एक्सप्रेसवे की तरफ से आ रही प्राइवेट बस ने सामने से आ रही बाइक और साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार आकाश (17) पुत्र शेर बहादुर निवासी ताखा पूरब और साइकिल सवार सीताराम (50) पुत्र अवधू निवासी ताखा पश्चिम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार प्रिंस (18) पुत्र राम भवन निवासी निजामपुर गंभीर रुप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राईवेट बस को पुलिस ने कब्जे लिया है। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घायल प्रिंस का इलाज स्थानीय निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मौत की खबर मिलते ही दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।








