माता-पिता को घर से निकालने वाला पुत्र गिरफ्तार
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जफराबाद थाना क्षेत्र के भुवालापट्टी गांव में अपने माता पिता से मारपीट कर घर से निकाल रहे पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया।गांव निवासी ओमप्रकाश मौर्य की पत्नी उर्मिला कैंसर रोग की मरीज बतायी जा रही है। उनका पुत्र आशुतोष मौर्य रोजी-रोटी कमाने के सिलसिले में बाहर रहता है। वह तीन दिन पहले घर आया था।

किसी बात को लेकर परिवार में हुए विवाद से युवक अपने माता-पिता को घर से बाहर निकालने लगा। विरोध करने पर बुजुर्ग की पिटाई कर दी। मामले की सूचना पर उप निरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी पुत्र आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आशुतोष ने अपनी पसन्द की लड़की से विवाह किया है। जिसको लेकर परिवार में पहले से ही खटपट चल रही थी।प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया है।








