16.1 C
Delhi
Tuesday, January 27, 2026

रहस्यमय बीमारी से आधा दर्जन मवेशियों की मौत

रहस्यमय बीमारी से आधा दर्जन मवेशियों की मौत

# सिर रगड़-रगड़ कर तोड़ रहे दम

खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी 
तहलका 24×7 
              बदलापुर विकास खंड के गोमती नदी तट पर स्थित सुतौली गांव में रहस्यमय बीमारी की चपेट में आकर तमाम मवेशी असामयिक काल के गाल में समा रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर आधा दर्जन से अधिक भैंस, गाय, बछड़े और बकरियां इसकी जद में आकर मर चुकी है। चिकित्सक इसे कुत्ता काटने से मौत बता रहे हैं। पशुपालक रहस्यमय बिमारी से दहशत में हैं।
बिमारी की चपेट में आकर गांव निवासी ओमकार गौतम की दो भैंस,जयनाथ गौतम की एक भैंस, हंसराज उर्फ शटरू की एक गाय और सागर गौतम का एक बछड़ा और दो बकरियां मर चुकी है। इनके पड़ोसी सूरज गौतम की एक भैंस रोग की जद में है। पशुपालकों का कहना है कि बीमारी की चपेट में आते ही मवेशी सबसे पहले चारा पानी छोड़ देते हैं। फिर वे खूंटा, दीवार और जमीन पर इतनी तेजी से सिर रगड़ने लगते हैं कि खून रिसने लगता है।
इसके अलावा मवेशी बैठते ही उठ जाते हैं।अपनी जीभ लपलपाते रहते हैं। ऐसा करते हुए तीन से चार दिनों के भीतर उनकी मौत हो जाती है।इस रहस्यमई बीमारी को लेकर पशुपालकों में भय बना हुआ है।इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी घनश्यामपुर डाक्टर टीएन ने बताया कि लक्षण के हिसाब से मौत काटने काटने हुई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This