32.1 C
Delhi
Monday, September 22, 2025

लगातार हो रही बारिश से गिरा कच्चा मकान, चार पशुओं की दबकर मौत

लगातार हो रही बारिश से गिरा कच्चा मकान, चार पशुओं की दबकर मौत

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
              पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बरसात ने ग्रामीण इलाकों में आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। खेत-खलिहान ही नहीं, लोगों की छतें भी बारिश की मार से सुरक्षित नहीं रह गईं। शनिवार की भोर क्षेत्र के यूनुसपुर गांव में एक कच्चा मकान गिरकर जमींदोज हो गया, जिससे वहां रह रहे गरीब परिवार के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी दयाराम गौतम पुत्र साहबदीन का कच्चा मकान शनिवार की सुबह करीब चार बजे अचानक भरभरा कर गिर पड़ा।घटना के समय परिवार के सदस्य घर के भीतर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि मकान से सटे हिस्से में लगे शेड में दयाराम द्वारा पाले गए सूअर दब गए और चार जानवरों की मौके पर ही मौत हो गई।इनकी कीमत लगभग 75 हजार रुपये बताई जा रही है।
बेहद गरीब परिवार में पत्नी, बेटे-बहू और तीन पोता-पोती के साथ रहते हैं। मकान गिरने से अब पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक तंगी के बावजूद इस परिवार को अब तक सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। बारिश और पशुओं की मौत से उपजे संकट ने परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को आवास, पशु क्षति मुआवजा और राहत सामग्री तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              ...

More Articles Like This