वाराणसी का उद्यमी परिवार काठमांडू में फंसा
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
वाराणसी से मानसरोवर यात्रा पर निकला एक दल काठमांडू में हिंसा के बीच फंस गया। जिससे यहां मानसरोवर यात्रा पर संकट आ गया है, वहीं लोगों को खाने पीने की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। तीन दिनों से होटल में रुके उद्यमी फंसे हैं। जिससे परिवार के लोग चिंतित हैं।बताते चलें कि उद्यमी व एग्रो पार्क करखियाव के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया अपनी पत्नी ललिता और अन्य लोगों के साथ अर्चिका फाउंडेशन के बैनर तले मानसरोवर यात्रा पर निकले है।

पहले पड़ाव के तहत सभी सदस्यों को पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर काठमांडू स्थित क्राउन इम्पीरियल होटल में रुकना था और दूसरे दिन यात्रा शुरु करनी थी। लेकिन सोमवार से शुरु हुई हिंसा के बीच लोग फंस गए और किसी तरह भागकर होटल पहुंचे। उद्यमी मनोज मद्धेशिया ने बताया कि भारत देश के विभिन्न प्रान्तों से फाउंडेशन के तहत 80 लोगों का दल है, जो इस समय काठमाण्डू के होटल में फंसा है।

यहां की स्थिति एकदम भयावह है और होटल से बाहर नही निकल पा रहे हैं, कर्फ्यू लगा है। आसपास के सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन पंगु नजर आ रही है। खाने पीने का तो किसी तरह मैनेज कर लिया जा रहा है, लेकिन रोजमर्रा की जरूरत नही पूरी हो पा रही है। आगे की यात्रा और काठमांडू के हालात को लेकर जरुर लोग चिंतित हैं।