विधायक ने कैम्प में सुनी शिकायत, 10 लाख रुपये की हुई वसूली
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहाकि सरकार गांव के उन लोगों के लिए बिजली राहत योजना लेकर आई है, जिससे उन्हें आर्थिक रुप से लाभ मिल सके। इसके लिए विभाग से लेकर भाजपा कार्यकर्ता तक सक्रिय हैं। कैम्प के दौरान 10 लाख रुपये बकाये की वसूली हुई।

उक्त बातें पिंडरा विद्युत उपकेंद्र पर बिजली बिल राहत योजना के तहत लगे कैम्प के शुभारंभ और उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने के बाद कही। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी के तहत जो भी अधिभार लगे हैं, उसपर 50 फीसदी तक छूट मिल रही है। प्रथम चरण के तहत लगे कैम्प के दौरान चुप्पेपुर के लक्ष्मी राम, बेलवा के राजाराम ने बिजली बिल न आने व मीटर खराब होने की शिकायत की।

वही पिंडरा के जयमूरत पाल, देवजी के राजेन्द्र चौरसिया ने मीटर खराब होने की शिकायत की। फुलपुर के मनोज विश्वकर्मा ने अधिक बिल आने की शिकायत की। कैम्प के ज्यादातर मामले मीटर खराबी और अधिक बिल आने के रहे। जिसपर विधायक ने कई मामलों का लम्बे समय से शिकायत होने के बावजूद निस्तारण न होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।

कैम्प के दौरान कुल 55 मामले आये। जिसमे 45 मामलों का निस्तारण हो पाया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता राम अवतार, अधिशासी अभियंता हेमन्त सिंह, एसडीओ पिंडरा गुलाबचंद, प्रशान्त शुक्ला, अखिलेश गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जय प्रकाश दुबे, अरुण सिंह बिन्नी, अभिषेक राजपूत, दीपक सिंह, हौसिला पांडेय, राजेश राजभर व अजय पटेल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।








