अधिवक्ता ने सीएम और उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर की भ्रष्टाचार की शिकायत
जौनपुर।
सौरभ आर्य
तहलका 24×7
जिला स्वास्थ्य अधिकारी और उनके मातहत पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। जौनपुर में अधिवक्ता सतीश कुमार ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य सचिव, निदेशक होम्योपैथी और सीबीआई को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है।

जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में अधिवक्ता सतीश कुमार ने लिखा कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा अवस्थी ने फार्मासिस्ट अनिल यादव को कार्यालय से संबद्ध किया है। फार्मासिस्ट उनकी शह पर बीते दो वर्षों से ट्रांसपोर्ट अलाउंस, ट्रांसफर, ज्वाइनिंग, एरियर प्रतिपूर्ति का पैसा निकलवाने के लिए निदेशक होम्योपैथी के नाम पर 20 प्रतिशत रिश्वत लेता है। जो लोग पैसे देने में आनाकानी करते हैं, उन्हें गाली देकर भगा दिया जाता है।

आरोप है कि 15 प्रतिशत ट्रेजरी जौनपुर के नाम से वसूला जाता है। होम्योपैथी लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर फीस के अलावा 40 हजार रुपए वसूले जाते हैं। अधिवक्ता ने बताया कि इस रिश्वतखोरी की जानकारी मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को भेजी गई है। उन्होंने मांग किया कि इसकी जांच सीबीआई और ईडी से कराई जाए।