अब एसी की जरूरत नहीं!
# आईआईटी कानपुर ने बनाई ऐसी ‘इंसुलेशन शीट’, गर्मी में घर का टेंपरेचर हो जाएगा 12 डिग्री कम
कानपुर।
तहलका 24×7
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने एक विशेष तरह की नई इंसुलेशन शीट को तैयार किया है, जो घरों और बिल्डिंग में सूर्य के तापमान से बढ़ रही गर्मी को एक हद तक काम कर देगी। अनोखी शीट को घरों की छत और दीवारों पर लगाया जाता है, तो अंदर का टेंपरेचर 12 डिग्री सेल्सियस बाहर की तुलना में कम हो जाता है। विशेषज्ञों ने इस शीट को बनाने में सिंथेटिक पॉलीमर का इस्तेमाल किया है।

उनका मानना है कि शीट को इस्तेमाल करने के बाद घरों के तापमान में काफी कमी महसूस की जाएगी, जिसके चलते कूलर और एयर कंडीशनर के ज्यादा उपयोग पर भी रोक लगाई जा सकती है। यह शीट विशेष कोटिंग और नैनो पार्टिकल को कंबाइंड करके तैयार की गई है। ये रिफ्लेक्शन इंसुलेशन और रेडियोएक्टिव कूलिंग के माध्यम से काम करेगी।इस तकनीक को आईआईटी कानपुर एक साल पहले ही पेटेंट करा चुका है और इसका सफल परीक्षण भी कर लिया गया है।

आईआईटी के जानकारों की मानें तो यह शीट काफी सस्ती है। बाजार में उपलब्ध अन्य विकल्पों की तुलना में यह सीट 50 से 60 रुपए प्रति वर्ग फुट में उपलब्ध कराई जा रही है। आईआईटी की एक स्टार्टअप कंपनी गीतीटेक इसे लोगों के घरों तक पहुंच रही है। इस शीट के महज इस्तेमाल से कानपुर की कई इंडस्ट्रीज में जून जैसी गर्मी में एसी की बिजली खपत 25 से 30 प्रतिशत कम हुई है। विशेषज्ञ बताते हैं कि यह शीट भीषण गर्मी में अंदर और बाहर के टेंपरेचर को काफी हद तक प्रभावित करती है।

इसके इस्तेमाल से लोगों को गर्मी से अच्छी राहत मिलने वाली है। आपको बता दें कि बाजार में वर्तमान समय इस तरह की शीटों की कीमत 100 से 200 रुपए प्रति वर्ग फुट है। केमिकल विभाग के प्रोफेसर अनिमांगशु घटक ने बताया कि इस शीट को तमाम तरह के ट्रायल के बाद परफेक्ट पाया गया है।स्टार्टअप कंपनी गीतीटेक ने इसका उत्पादन शुरु कर दिया है। विशेषता बताते हुए प्रोफेसर बताते हैं कि शीट के लिए किसी भी तरीके का फ्रेम बनवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस शीट को सीधे दीवारों, छतों और पानी की टंकियों में चिपकाया जा सकता है, जिससे तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।

इसमें मौजूद पॉलीमर की वजह से बाहरी एयर वहीं रुक जाती है और इसकी व्हाइट पेपर कोटिंग से सन रेज रिफ्लेक्ट हो जाती हैं।गीतीटेक कंपनी के सीईओ आदित्य ने बताया कि उनकी कंपनी की शीट की बाजार में सबसे डिमांड घरों की छत पर लगी पानी की टंकी के लिए हुई, जिसमें उन्होंने देखा की सीट को लगाने के बाद भीषण गर्मी में भी पानी नॉर्मल रहता है। उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंडी में भी ये शीट पानी को ज्यादा ठंडा नहीं होने देगी।








